~♥ कल्प ♥~ की कल्पनाओं की उड़ान...
...जमीं से आसमां तक ... कभी इस जिस्म से रूह तक ...मचलती हुई ...
...वक़्त की हर दहलीज पर ... कभी उस चौखट पर ... जहाँ मेरी खुशियाँ रहती हैं...
Tuesday, 3 June 2014
लखनऊ का प्रसिद्ध अलीगंज हनुमान मन्दिर ,
हम लोग अक्सर यहाँ जाते हैं , लेकिन कोई दिन निश्चित नहीं होता है कि कब जाएँ ,
मैं सभी दिनों को , पलों को शुभ ही मानता हूँ ,
हर दिन भगवान का हर पल भगवान का !!
No comments:
Post a Comment