~♥ कल्प ♥~ की कल्पनाओं की उड़ान...
...जमीं से आसमां तक ... कभी इस जिस्म से रूह तक ...मचलती हुई ...
...वक़्त की हर दहलीज पर ... कभी उस चौखट पर ... जहाँ मेरी खुशियाँ रहती हैं...
Friday, 20 September 2013
बदलों के रंग भी अजीब होते हैं , ज़िन्दगी की तरह !
कभी बरसते हैं - भिगो जाते हैं , सावन की तरह !
कभी तन्हाई में दिखाई नहीं देते , अश्कों की तरह !
हर रंग में कुछ छुपा है राज़ , बंद मुट्ठी में किस्मत की तरह ! कुछ " ख्व़ाब " अब भी बसे इन आखों में " कल्प " बचपन की तरह !! ~ ♥ कल्प ♥ ~
No comments:
Post a Comment